एसआइआर के विरोध में अनशन करने के दौरान हुईं बीमार बनगांव. एसआइआर के खिलाफ तृणमूल समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ की ओर से ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में जारी आमरण अनशन के दौरान 13 वें दिन समाप्त करने से पहले ही बीमार पड़ी राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर को देखने माकपा और कांग्रेस के नेता अस्पताल पहुंचे. सोमवार को ही आमरण अनशन समाप्त कर लिया गया. बीमार ममता बाला ठाकुर बनगांव महकमा अस्पताल में एचडीयू विभाग में भर्ती है. उन्हें देखने के लिए वरिष्ठ माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमिताभ चक्रवर्ती पहुंचे थे. वहां उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मौके पर माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि आमरण अनशन में कई लोग बीमार पड़े. वे लोग धीरे-धीरे ठीक हो रहे है. आमरण अनशन जिस उद्देश्य व मांग के लिए किया जा रहा था, सरकार उसे स्वीकार करें. उनकी मांगों को पूरी करें. वहीं कांग्रेस नेता अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि लगातार आमरण अनशन से वह बीमार पड़ गयीं. कई लोग बीमार हुए. उन्हें देखने के लिए वे आये. हमलोग चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द वे स्वस्थ हो जायें. गौरतलब है कि सोमवार को ही ममता बाला ठाकुर अनशन मंच पर ही बीमार पड़ गयीं, जिसके बाद उन्हें वहीं सलाइन चढ़ाया गया और तुरंत बनगांव महकमा अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फिलहाल एचडीयू में रखा गया है. विगत पांच नवंबर से ठाकुरबाड़ी में ममता बाला ठाकुर के नेतृत्व में एसआइआर के विरोध में आमरण अनशन चल रहा था. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देशानुसार अंत में अनशन वापस लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

