संवाददाता, बैरकपुर.
काली पूजा के दौरान उत्तर 24 परगना के नैहाटी में काफी भीड़ होती है. कोलकाता और आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु काली प्रतिमाओं के दर्शन के लिए आते हैं. नैहाटी के बड़ो मां मंदिर सहित कई आकर्षक पूजा पंडालों का परिदर्शन करने लोग जाते हैं.
नैहाटी के बड़ो मां के दर्शन के लिए देश-विदेश से भी लोग आते हैं. इस दौरान होनेवाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देने का निर्णय लिया गया. सोमवार को बैरकपुर के सीपी मुरलीधर शर्मा ने नैहाटी में काली पूजा आयोजित करनेवाले विभिन्न पूजा कमेटियों के साथ बैठक की. इसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष जोर देने को कहा गया. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर शर्मा ने बैठक के साथ ही कई पूजा आयोजकों के इलाकों का जायजा लिया. साथ ही सीपी मुरलीधर शर्मा ने कहा कि काली पूजा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर तरह से विशेष इंतजाम पर जोर दिया जा रहा है. इसे लेकर ही पूजा आयोजकों के साथ बैठक हुई. मौके पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (ट्रैफिक) अमलान कुसुम घोष, डीसी (नार्थ) गणेश विश्वास समेत अन्य उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

