13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज की मांग पर विचार करेगा कलकत्ता हाइकोर्ट

कलकत्ता हाइकोर्ट ने शुक्रवार को ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की रिलीज की मांग पर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि कोर्ट इस याचिका पर विचार करेगा.

याचिकाकर्ता ने कहा- फिल्म देखने के अधिकार पर अंकुश लगाया जा रहा

संवाददाता, कोलकाता

कलकत्ता हाइकोर्ट ने शुक्रवार को ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की रिलीज की मांग पर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि कोर्ट इस याचिका पर विचार करेगा. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस फिल्म को रिलीज करने पर प्रतिबंधित लगाया है. न्यायाधीश सुजय पाल और स्मिता दास दे की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि वह सिनेमा देखने के शौकीन हैं, लेकिन फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगने के कारण उनके फिल्म देखने के अधिकार पर अंकुश लगाया जा रहा है. वहीं, राज्य की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता ने कहा कि याचिकाकर्ता का फिल्म उद्योग से कोई लेना-देना नहीं है. वह जनहित याचिका में एक निजी मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं. मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभयतोष मजूमदार ने कोर्ट से कहा कि एसोसिएशन को फिल्म के निर्माता या निर्देशक से उनकी फिल्म को रिलीज न करने देने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि वह याचिकाकर्ता की याचिका पर विचार करेगी.

गौरतलब है कि इसके पहले हाइकोर्ट ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार के पोते की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म में उनके दादा की छवि को विकृत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel