16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट ने दुष्कर्म के एक मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस को लगायी फटकार

चार साल पहले 2021 में दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने चार में से दो आरोपियों को फरार बताते हुए चार्जशीट दाखिल की थी.

बनगांव. बनगांव कोर्ट ने बागदा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के एक मामले की सुनवाई के दौरान मंगलवार को जांच में लापरवाही को लेकर पुलिस को जमकर फटकार लगायी. चार साल पहले 2021 में दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने चार में से दो आरोपियों को फरार बताते हुए चार्जशीट दाखिल की थी. हालांकि, कोर्ट ने पाया कि दो आरोपी घर में ही रह रहे थे. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगायी. बनगांव के द्वितीय अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार अधिकारी की अदालत में मामले का आरोप पत्र दाखिल किये जाने के दौरान ही यह जानकारी सामने आयी. पता चला है कि आरोप पत्र तैयार किये जाने के दौरान अदालत में पेश हुए दो आरोपियों ने कहा कि आरोप पत्र में जिन दो लोगों को फरार कहा गया है, वे अपने घरों में रह रहे हैं. ऐसी जानकारी सामने आते ही जज नाराज हो गये. सरकारी वकील को निर्देशित करते हुए जज ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस ने किस तरह की जांच की? अगर वे घर पर हैं, तो किस आधार पर उन्हें आरोप पत्र में फरार कहा गया. उस पर सवाल उठाने के अलावा उन्होंने पुलिस जांच की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाया. कोर्ट ने फरार दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. साथ ही फरार बताये गये दोनों को गिरफ्तार कर सप्लीमेंट्री चार्जशीट देने का निर्देश दिया गया. दोनों अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. इसके साथ ही बनगांव पुलिस अधीक्षक को जांच अधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ जरूरतनुसार कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel