15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल नेता के बेटे की हत्या के मामले में सुपारी किलर अरेस्ट

फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी कोलकाता. कूचबिहार ब्लॉक-2 के डोडेयर हाट इलाके में तृणमूल कांग्रेस नेता और स्थानीय पंचायत प्रमुख के बेटे अमर राय की हत्या के मामले में पुलिस ने एक ‘सुपारी किलर’ को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विनय राय है, जिसे शनिवार देर रात असम-बंगाल सीमा से पकड़ा गया. उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और चार कारतूस बरामद हुए हैं. कूचबिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल मीणा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी की पुष्टि की. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमर राय पर गोली चलाने वाला शूटर विनय ही था. आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त की दोपहर बाइक पर सवार चार शूटरों ने बाजार में अमर राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. सिर और पीठ में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक चारपहिया वाहन भी बरामद किया था. पुलिस का मानना है कि यह मामला सुपारी किलिंग का है. हालांकि हत्या की साजिश किसने और क्यों रची, इसकी जांच जारी है. फिलहाल फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. रविवार को गिरफ्तार शूटर को कूचबिहार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel