30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ ने 2024 में सीमा पर जब्त की 461 करोड़ की प्रतिबंधित सामग्री

संसद में बताया गया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वर्ष 2024 में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए 461.07 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है.

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली.

केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को संसद में बताया गया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वर्ष 2024 में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए 461.07 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसमें चौबीसों घंटे निगरानी और गश्त तथा निगरानी चौकियों की स्थापना शामिल है. मंत्री द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2015 से 2024 तक बीएसएफ ने सीमा पर 2806.17 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की हैं, जिनमें से 461.07 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं 2024 में जब्त की गयीं.

उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ के जवान चौबीसों घंटे भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात हैं. बीएसएफ ने सीमा पर अपने कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है, सीमा पर बाड़ और ‘फ्लड लाइट्स’ लगायी गयी हैं, नौकाओं से गश्त की जा रही है और नदी क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए सीमा चौकियां (बीओपी) भी स्थापित की गयी हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमा पर तस्करी रोकने के लिए उन्नत उपकरणों का उपयोग कर रहा है. साथ ही, उसने खुफिया तंत्र को उन्नत किया है तथा राज्य सरकारों और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें