14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीस्ता नदी पर कोरोनेशन ब्रिज बनाने पर विचार

सत्ता हासिल करने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक नीति पर अड़ी हैं. उनका स्पष्ट कहना है कि वह कभी भी सरकारी परियोजनाओं के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं करेंगी.

संवाददाता, कोलकाता

सत्ता हासिल करने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक नीति पर अड़ी हैं. उनका स्पष्ट कहना है कि वह कभी भी सरकारी परियोजनाओं के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं करेंगी. यही कारण है कि तीस्ता नदी पर वैकल्पिक पुल बनाने की मंजूरी देने से राज्य सरकार कतरा रही है. लेकिन भारत-चीन सीमा पर बढ़ते खतरों को देखते हुए बंगाल सरकार अब इस पर नये सिरे से विचार करने जा रही है.

गौरतलब रहे कि तीस्ता नदी पर बना कोरोनेशन ब्रिज पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाला लाइफलाइन है. भारतीय सीमा की रक्षा के लिए उपकरण से लेकर सेना के लिए आवश्यक रसद इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. पिछले कुछ वर्षों से अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ रहा है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर सीमा पर बुनियादी ढांचे का विस्तार करना और राष्ट्र हित में तीस्ता नदी पर एक वैकल्पिक पुल का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक हो गया है. राज्य के लोक निर्माण विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण तीस्ता नदी पर दूसरे वैकल्पिक पुल के निर्माण को मंजूरी देने पर विचार कर रही हैं.

सूत्रों के अनुसार, नए पुल के निर्माण की अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है और केंद्र सरकार ने यह धनराशि पहले ही आवंटित कर दी है. राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel