कोलकाता. भाजपा नेता अर्जुन सिंह द्वारा दिये गये एक बयान की तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि भाजपा नेता सिंह ने बंगाल के युवाओं को हथियार उठाने और राज्य को ””एक और नेपाल”” बनाने की खुली चेतावनी दी है, जो निंदनीय है. तृणमूल ने आरोप लगाया है कि सिंह का यह बयान भाजपा की खतरनाक और फासीवादी मानसिकता को उजागर करता है. सोशल मीडिया पर जारी अपने आधिकारिक पोस्ट में पार्टी ने सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह टिप्पणी न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि पश्चिम बंगाल की लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों के खिलाफ भी है. तृणमूल ने अपने पोस्ट में लिखा : भाजपा नेता अर्जुन सिंह अब खुलेआम युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसा रहे हैं और बंगाल को एक और नेपाल बनाने की धमकी दे रहे हैं. यही है भाजपा की असली ‘गोली मारो’ फासीवादी मानसिकता, जो उनकी असली सोच को सामने लाती है. पार्टी ने साफ किया कि बंगाल की संस्कृति हमेशा शांति, प्रगति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित रही है. भाजपा नेताओं के इस तरह के उकसावे का जवाब राज्य की जनता मजबूत प्रतिरोध से देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

