20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु के बारुईपुर अभियान पर विस अध्यक्ष का कटाक्ष

देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़े जाने व हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने 19 मार्च को बारुईपुर चलो अभियान की घोषणा की है. उस दिन शुभेंदु सहित भाजपा के सभी विधायक काला बैच पहनकर अभियान में शामिल होंगे.

कोलकाता.

देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़े जाने व हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने 19 मार्च को बारुईपुर चलो अभियान की घोषणा की है. उस दिन शुभेंदु सहित भाजपा के सभी विधायक काला बैच पहनकर अभियान में शामिल होंगे. शुभेंदु के इस अभियान पर कटाक्ष करते हुए विधानसभा अध्यक्ष व बारुईपुर विधायक बिमान बनर्जी ने कहा : बारुईपुर में आपका (शुभेंदु का) स्वागत है. आप आइए. यदि जरूरत पड़ी, तो हम आपके लिए मंच और माइक्रोफोन की भी व्यवस्था कर देंगे. स्थानीय लोगों का समर्थन शून्य है. ऐसे में शुभेंदु चाहें, तो नंदीग्राम से लोगों को बुला सकते हैं. भाजपा विधायकों के निलंबन के बारे में विस अध्यक्ष ने कहा : विधानसभा की गरिमा होती है, जिसका हर विधायक को ख्याल रखना चाहिए. भाजपा विधायकों को सदन में शांति बनाये रखने के लिए बार-बार सचेत किया गया था. कई बार अपील की गयी. लेकिन फालाकाटा के भाजपा विधायक दीपक बर्मन ने मेरी अपील को नजरअंदाज किया और कागज फाड़ कर मेरी कुर्सी की ओर फेंका. इस वजह से भाजपा के अन्य विधायक भी उत्तेजित हो गये थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भाजपा विधायक सचेत शंकर घोष और मनोज उरांव को मार्शल द्वारा बाहर निकाला गया.

उधर, इससे नाराज भाजपा विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में राजभवन अभियान किया. विधानसभा से राजभवन तक रैली निकाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें