कोलकाता. फूलबागान थाना क्षेत्र इलाके की एक कॉलेज छात्रा ने अपने स्कूल के साथी पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कॉलेज छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता और आरोपी दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. जांच में पता चला कि दोनों स्कूल में साथ पढ़ते थे, वहीं से उनकी दोस्ती और नजदीकियां शुरू हुईं. पीड़िता का आरोप है कि जब वह स्कूल में पढ़ रही थी, तब आरोपी उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने उन पलों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और कई बार यौन शोषण किया. हाल ही में दोनों ने एक ही कॉलेज में दाखिला लिया और अब बालिग हो चुके हैं. पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपी से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन आरोपी राजी नहीं हुआ. इसके बाद उसने फूलबागान थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी छात्र को हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

