10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता से रांची जा रही बस व ट्रेलर में टक्कर

टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग नींद से जाग उठे और मौके पर भीड़ लग गयी.

जमशेदपुर/कोलकाता. एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा स्थित एनएच-33 पर शुक्रवार को तड़के एक बड़ा हादसा टल गया. कोलकाता से रांची जा रही एक यात्री बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर से कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गयी. टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग नींद से जाग उठे और मौके पर भीड़ लग गयी. हादसे में दो यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार, कोलकाता से रांची जा रही बस में 32 से 35 यात्री सवार थे. हादसा सुबह करीब 3:30 बजे मुखियाडांगा के मिथिला मोटर्स के पास हुआ. बताया जाता है कि मिथिला मोटर्स के पास एनएच पर कट है. जहां से एक ट्रेलर एनएच क्रॉस कर रहा था. बस तेज रफ्तार में थी अचानक सामने आये ट्रेलर से बस की बायीं साइड टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मुख्य गेट लॉक हो गया. उस समय अधिकतर यात्री नींद में थे. तेज आवाज और झटके से सभी डर गये. बस के भीतर चीख-पुकार मच गयी. लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन गेट जाम होने से कोई बाहर नहीं निकल सका. सूचना मिलने पर एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने ड्राइवर साइड के दरवाजे से एक-एक कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel