20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल बर्दवान में ममता बनर्जी करेंगी प्रशासनिक बैठक, तैयारियां जोरों पर

मुख्यमंत्री मंगलवार से फिर जिला दौरा शुरू कर रही हैं. मंगलवार को बर्दवान जायेंगी.

कोलकाता. मुख्यमंत्री मंगलवार से फिर जिला दौरा शुरू कर रही हैं. मंगलवार को बर्दवान जायेंगी. पूर्व व पश्चिम बर्दवान जिलों के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक के साथ, ममता बनर्जी ज़िले में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लाभार्थियों को सीधे लाभ प्रदान करेंगी. मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ख़ासकर खराब मौसम के कारण सड़कों की हालत खराब है. मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए काम ज़ोरों पर चल रहा है. पता चला है कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पट्टा वितरण भी कर सकती हैं. मुख्यमंत्री जिलाें के दौरे के दौरान सड़कों सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकती हैं. रविवार को ज़िला मजिस्ट्रेट आयशा रानी ए, जिला पुलिस अधीक्षक सायक दास और अन्य अधिकारियों ने म्युनिसिपल स्कूल मैदान का निरीक्षण किया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की सभा के लिए पुलिस लाइंस मैदान और बर्दवान म्युनिसिपल स्कूल मैदान का चयन किया गया था. आख़िरकार बर्दवान म्युनिसिपल स्कूल मैदान पर फैसला हुआ है. सभा के बाद मुख्यमंत्री जीटी रोड से होते हुए पुलिस लाइंस तक मार्च कर सकती हैं. ज़िला परिषद अध्यक्ष श्यामाप्रसन्न लोहार ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर सीएम ने दीं शुभकामनाएं कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर देशवासियों और सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में कहा : गुरु ग्रंथ साहिब जी की आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा आज भी समानता, भाइचारे और करुणा का मार्ग दिखाती हैं. सिख परंपरा का साहस और करुणामयी मानवतावाद भारतीय नवजागरण की महान विभूतियों को भी प्रेरित करता रहा है और आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कामना की कि गुरु ग्रंथ साहिब जी की शिक्षा समाज में सद्भाव और समानता की भावना को और मजबूत करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel