कोलकाता
. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को लेकटाउन स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए फिर भाषा को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहिए. बांग्ला भाषियों पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. महालया से पहले ही उन्होंने शनिवार की शाम राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गापूजा का उदघाटन किया. शनिवार को उन्होंने वर्चुअली कई पूजा पंडालों का उदघाटन किया. मौके पर मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, मंत्री रथीन घोष, विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती समेत अन्य भी थे.3000 पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले पांच दिनों में लगभग 3,000 दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी. शनिवार को उत्तर कोलकाता में टाला प्रत्यय पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, ””मैं इस साल अगले चार से पाँच दिनों में तीन हज़ार पूजा पंडालों का उद्घाटन करूंगी. ” उन्होंने कहा कि शनिवार को वह केवल पंडालों का उद्घाटन कर रही हैं, रविवार से देवी की मूर्तियों का भी अनावरण करेंगी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री इस व्यक्तिगत रूप से व वर्चुअल माध्यम से 3000 से अधिक पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी. गौरतलब है कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे बंगाल में दुर्गा पूजा आयोजित करने वाले सामुदायिक क्लबों के लिए राज्य अनुदान को 85,000 प्रति क्लब से बढ़ाकर 1.10 लाख रुपये कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

