मेयर को किया फोन, तुरंत हटाने का दिया निर्देश
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता नगर निगम (केएमसी) से खफा हैं. बता दें कि ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास पर पूजा के लिए होर्डिंग, फ्लेक्स और बैनर लगाये गये हैं. काफी संख्या में ऐसे बैनर और होर्डिंग्स यहां लगाये गये हैं. इससे सीएम नाराज हो गयी हैं. बता दें कि कोलकाता एयरपोर्ट जाते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होर्डिंग, फ्लेक्स और बैनर देखकर नाराज हो गयीं. उन्होंने कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम को फोन किया और उन्हें तुरंत होर्डिंग, फ्लेक्स और बैनर हटाने का आदेश दिया. इसके बाद ही कोलकाता नगर निगम ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की. बता दें कि ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास पर किसी भी प्रकार के फ्लेक्स या बैनर लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. निगम द्वारा अनुमोदित नहीं किये गये कोई भी होर्डिंग बोर्ड नहीं लगाये जा सकेंगे. इस तरह के बैनर व होर्डिंग्स से दुर्घटनाएं हो सकती हैं. यहां तक कि पिछली पूजा के दौरान हुई आपदा जैसी स्थिति भी हो सकती है. इस वजह से निगम की ओर से उक्त अधिसूचना जारी की गयी है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि, अब अगर कोई होर्डिंग-बोर्ड पाया जाता है, तो उन पूजा क्लब या समितियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, जिनकी देखरेख में होर्डिंग्स लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

