हुगली. बैद्यवाटी स्थित बैद्यवाटी बनमाली मुखर्जी इंस्टीट्यूशन का सातवीं कक्षा का छात्र शिव मान्ना परीक्षा देने के बाद से रहस्यमय तरीके से लापता है. शनिवार को उसकी शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा थी, जिसकी अवधि 30 मिनट निर्धारित थी. विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, शिव सुबह स्कूल आया था और उसने गेरुआ रंग का जैकेट पहन रखा था. परीक्षा समाप्त होने से काफी पहले ही उसने अपनी उत्तरपुस्तिका परीक्षक को सौंप दी और विद्यालय परिसर से बाहर निकल गया. इसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं मिला है. शिव मान्ना की मां, जो सेवड़ाफुली गरबगान की निवासी हैं, ने बताया कि शिव सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घर से निकला था. करीब पौने ग्यारह बजे घर लौट आया, जिसके लिए उसे डांट भी पड़ी. इसके बाद उसने स्नान किया और पुनः परीक्षा देने स्कूल चला गया, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. परिवार की ओर से स्थानीय पुलिस प्रशासन और जीआरपी में उसकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

