वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े बदमाश दो घायल इंटाली व उल्टाडांगा से चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद कोलकाता. महानगर के आनंदपुर थाना अंतर्गत स्थित गुलशन कॉलोनी गुरुवार देर रात गोलियों और बमबाजी से गूंज उठा. इलाके में वर्चस्व को लेकर दो कुख्यात गिरोहों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान बदमाश खुलेआम हथियार लहराते रहे. लोगों का कहना है कि बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की और एक बिरयानी दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद बमबाजी कर फरार हो गये. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. इस झड़प में दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों को गोली नहीं लगी है, बल्कि रॉड और चॉपर से प्रहार किया गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने इंटाली और उल्टाडांगा से चार बदमाशों को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद साजिद (29), अहमद हुसैन उर्फ मोहम्मद मधु (43) और राजा खान (35) शामिल हैं. इनमें राजा तपसिया इलाके का रहने वाला है, जबकि अन्य दो गुलशन कॉलोनी के निवासी हैं. चौथे आरोपी की पहचान स्पष्ट नहीं हो पायी है. पूछताछ के दौरान वह बार-बार अपना नाम बदल रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किये हैं. इस पूरे मामले में आनंदपुर थाने में पांच अलग-अलग एफआइआर दर्ज हुई हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनमें से चार मामलों में कुख्यात मिनी फिरोज का नाम शामिल है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इलाके में लंबे समय से रंगदारी, फैक्टरी और दुकान पर कब्जा तथा प्रमोटरों से जबरन वसूली को लेकर दोनों गुट आमने-सामने रहते थे. गुरुवार को भी फैक्टरी मालिक को धमकी देने की घटना के बाद विवाद भड़क गया, जो हिंसक झड़प में बदल गया. सूचना मिलते ही आनंदपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से गोली चलने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, हालांकि कारतूस का खोल तलाशने की कोशिश जारी है. पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार हमलावरों की पहचान कर रही है. वर्तमान में इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

