कोलकाता.
जीएसटी चोरी के आरोप में 24 घंटे के अंदर दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर अलग-अलग करीब 165 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का आरोप है. बुधवार को केंद्रीय एजेंसी के माल व सेवा कर के महानिदेशक ने संजय गुप्ता नामक एक कारोबारी को 35 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. दूसरे आरोपी कारोबारी का नाम सोनू भक्त बताया गया है. केंद्रीय एजेंसी की टीम ने गुरुवार को उसे हावड़ा से गिरफ्तार किया. उस पर 130 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का आरोप है. जांच अधिकारियों का आरोप है कि दोनों ने अपने कारोबार के नाम पर भारी इनपुट टैक्स क्रेडिट या आइटीसी का दावा किया.सोनू भक्त ने खुद 50 करोड़ रुपये का आइटीसी दावा किया था. इसके बाद उसने कथित तौर पर फर्जी चालान और दस्तावेजों के जरिये 130 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की. खबर है कि दोनों लोगों से और जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

