हुगली. हुगली जिले के पांडुआ के भुईंपाड़ा बारोवारी दुर्गापूजा पंडाल में इस बार एक अनोखा नजारा दिखा. षष्ठी की सुबह चीन से आया 10 सदस्यीय प्रतिनिधिदल दुर्गापूजा में शामिल हुआ. इस पहल की जिम्मेदारी एक स्वेच्छासेवी संस्था ने उठायी थी. कोलकाता स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के डिप्टी काउंसल जनरल क्विंग योंग स्वयं इस प्रतिनिधिमंडल के साथ उपस्थित थे. मेहमानों का स्वागत स्थानीय बच्चों ने किया. इसके बाद चीनी नागरिकों ने ढाक बजाने, अल्पना बनाने, नारियल नारू तैयार करने और मां दुर्गा के सामने आरती करने जैसे अनुष्ठानों में भाग लिया. मौके पर क्विंग योंग ने कहा : यहां का वातावरण, पूजा की परंपराएं और लोगों का अपनापन दिल को छू लेने वाला है. यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहा. पहली बार ढाक बजाकर मुझे अपार खुशी मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

