एक गिरफ्तार किया गया
सात नाबालिगों को आरपीएफ ने बचाया, उन्हें कर्नाटक ले जाया जा रहा था
हावड़ा. शालीमार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बच्चों की तस्करी का पर्दाफाश किया है. प्लेटफॉर्म-1 से सात नाबालिग बच्चों को बचाते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये तस्कर की पहचान राजेश माझी के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह, एसआइ मनीषा राठौर और जवान नियमित गश्त के दौरान बच्चों पर नजर पड़ते ही चौकन्ने हो गये. पूछताछ में राजेश माझी ने बताया कि वह बच्चों को कर्नाटक के बेल्लारी में एक पोल्ट्री फार्म में काम दिलाने ले जा रहा था. चौंकाने वाली बात यह रही कि बच्चों को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी और बच्चों को हिरासत में ले लिया. सभी बच्चों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

