घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी हुई गठित हावड़ा. आमता ग्रामीण अस्पताल से एक बच्चे की चोरी को लेकर अफरा-तफरी मच गयी. बच्चा नहीं मिलने पर परिजनों का गुस्सा भड़क उठा और तोड़फोड़ शुरू कर दी. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. करीब दो घंटे बाद स्थिति काबू में हुई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुटी और छह घंटे के अंदर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसका नाम पिंकी बाग है. इसी महिला ने बच्चे की चोरी की थी. जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त को आमता के एक नर्सिंग होम में मंदिरा बाग ने एक बच्चे को जन्म दिया था. प्रसव के बाद वह बच्चे को लेकर घर चली गयी. छह सितंबर को मां की तबीयत बिगड़ गयी. उसे आमता ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. मां के बेड पर बच्चे को भी रखा गया था. मंगलवार सुबह 11.30 बजे बच्चे की दादी उसे गोद में रखकर अस्पताल परिसर में घूम रही थी. इसी समय एक महिला वहां पहुंची और खुद को अस्पताल की कर्मचारी बताकर बच्चे की देखभाल करने के लिए उसे गोद में ले लिया. बताया जा रहा है कि वह बच्चे को लेकर अचानक गायब हो गयी. बच्चे की दादी ने परिजनों को खबर दी. बच्चे का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया. सीसीटीवी फुटेज में लाल साड़ी पहनी एक महिला को बच्चे के साथ टोटो पर बैठते हुए देखा गया. पुलिस जांच में जुटी और छह घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को बरामद करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी किशलय दत्ता ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग भी घटना की जांच कर रही है. मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

