कोर्ट जाते समय शीर्ष नेतृत्व पर लगाये गंभीर आरोप
संवाददाता, कल्याणी.
एम्स कल्याणी में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने के आरोप में भाजपा महिला मोर्चा की एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को नदिया जिले के कल्याणी थाने के गयेशपुर पुलिस चौकी इलाके से पकड़ा गया. सोमवार को उसे कल्याणी महकमा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ले जाते समय गिरफ्तार महिला नेता ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर विस्फोटक आरोप लगाये. उसने दावा किया कि उसने किसी से एक पैसा नहीं लिया और पार्टी के एक गुट ने उसे साजिशन फंसाया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी भाजपा नेता का नाम तनु थस्तगीर है. वह उत्तर 24 परगना के हालिशहर सरकार बाजार की निवासी है. आरोप है कि उसने विगत जून में एम्स कल्याणी में नौकरी दिलाने का हवाला देकर कई लोगों से रुपये वसूले थे. महिला नेता पर यह भी आरोप है कि उसने खुद को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का करीबी बताकर लोगों का विश्वास जीता. साथ ही उसने प्रभाव जमाने के लिए कुछ शीर्ष नेताओं के साथ अपनी निजी तस्वीरें दिखाने का भी प्रयास किया. आरोप है कि इसी बहाने उसने पार्टी के चार सदस्यों से करीब तीन लाख रुपये वसूले और दो सप्ताह के भीतर नौकरी दिलाने का वादा किया. लेकिन जब नौकरी नहीं मिली, तो पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. शिकायत के आधार पर कल्याणी पुलिस ने महिला नेता को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

