चार थानों की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, तीन आरोपी अंधेरे में फरार
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में शुक्रवार देर रात एक फिल्मी अंदाज में हुई पुलिस कार्रवाई में दो मवेशी चोरों को छह मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया गया. तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पकड़े गये आरोपियों की पहचान अनूप हल्दर (निवासी जयनगर) और मोजाम गाजी (निवासी बारुईपुर) के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार और छह मवेशी बरामद किये, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल है. मामले की शुरुआत उत्तर 24 परगना के हासनाबाद थाना क्षेत्र के भेबिया चौमाथा इलाके से हुई. वहां के निवासी कमानुज्जामान मोल्ला ने शुक्रवार रात करीब दो बजे देखा कि उनके गोशाले से तीन मवेशी चोरी हो गये हैं. उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को जगाया और दो कारों में सवार होकर चोरों का पीछा शुरू किया. सूचना पाकर हासनाबाद, मिनाखां, बासंती और कैनिंग थानों की पुलिस भी सक्रिय हो गयी. चोरों का गिरोह बासंती हाइवे के रास्ते तेज रफ्तार में भागने लगा. उन्होंने मिनाखां और बासंती थानों की पुलिस को चकमा देकर मातला ब्रिज पार कर कैनिंग थाना क्षेत्र में प्रवेश किया.
कैनिंग थाने के सब-इंस्पेक्टर इजाज अहमद पहले से टीम के साथ मातला ब्रिज के पास घात लगाये बैठे थे. जैसे ही संदिग्ध वाहन दिखा, पुलिस ने पीछा शुरू किया. चोरों ने बचने के लिए गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन कैनिंग सब-डिविजनल ऑफिस के पास उनकी गाड़ी दूसरी कार से टकरा गयी. टक्कर में आरोपी मोजाम गाजी घायल हो गया, जबकि पुलिस ने मौके से उसे और अनूप हल्दर को गिरफ्तार कर लिया. बिजू, कोची और एक अज्ञात साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये. घायल आरोपी को कैनिंग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने मृत और घायल मवेशियों को पशु चिकित्सक के सुपुर्द किया है. चार अन्य मवेशियों का उपचार करवाया गया. वहीं, पुलिस फरार तीनों आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

