16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर से कचरा संग्रह के बदले “20 सेवा शुल्क वसूली शुरू

नगरवासियों में असंतोष

नगरवासियों में असंतोष हुगली. डानकुनी शहर में घर-घर से कचरा संग्रह के बदले प्रति माह 20 रुपये ‘सेवा शुल्क’ लिया जाना शुरू हो गया है. नगरपालिका अधिकारियों का दावा है कि राज्य के नगर विकास एवं शहरी मामलों के विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष जनवरी से यह कदम उठाया गया है. हालांकि, इस फैसले से शहरवासियों में असंतोष व्याप्त है. शहरवासियों का सवाल है कि जब वे पहले ही नगरपालिका कर चुकाते हैं, तो फिर कचरा संग्रह के लिए अलग से शुल्क क्यों देना होगा? नगर पालिका की सेवा गुणवत्ता को लेकर भी लोगों में नाराजगी है. इस मुद्दे पर भाजपा ने भी विरोध दर्ज कराया है. भाजपा का विरोध, नगरपालिका का जवाब छ भाजपा ने नगर पालिका के इस निर्णय का विरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है. भाजपा के श्रीरामपुर सांगठनिक जिला उपाध्यक्ष और डानकुनी के पूर्व उप-पुरप्रमुख देबाशीष मुखर्जी ने कहा, ‘सेवा देने के बाद ही सेवा शुल्क लेने का अधिकार बनता है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत डानकुनी नगर पालिका को कई सफाई वाहन मिले थे, लेकिन उनमें से अधिकांश बेकार पड़े हैं. ऐसे में सेवा शुल्क का कोई औचित्य नहीं है.’ हालांकि, नगर पालिका अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. डानकुनी के वर्तमान उप-पुरप्रमुख प्रकाश राहा ने कहा, ‘डानकुनी एक औद्योगिक शहर है, जहां करीब दो लाख लोग रहते हैं. हमने कचरा प्रबंधन को पूरी तरह नया स्वरूप दिया है. सफाई कार्य के लिए एक ठेका एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्रत्येक वार्ड में दो सफाई कर्मी प्रतिदिन घर-घर से कचरा संग्रह करते हैं.’ नगरवासियों की चिंता : डानकुनी फुटबॉल मैदान के पास स्थित एक अपार्टमेंट निवासी ने कहा, ‘नगर पालिका जलभराव की समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है. हम पहले से ही नगरपालिका कर देते हैं, और अब घर का कचरा उठाने के लिए भी पैसे मांगे जा रहे हैं. यह अन्यायपूर्ण है.’ केंद्र सरकार के निर्देश के तहत शुल्क अनिवार्य नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, शहरी विकास विभाग ने सभी नगर पालिकाओं को अनिवार्य रूप से सेवा शुल्क वसूलने का निर्देश दिया है. यदि शुल्क नहीं लिया गया, तो इस मद में केंद्र सरकार का अनुदान बंद कर दिया जायेगा. डानकुनी नगरपालिका का दावा है कि इसी निर्देश के तहत शहर के 21 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से घरों, अपार्टमेंट्स, होटलों और व्यावसायिक परिसरों से कचरा संग्रह के बदले सेवा शुल्क वसूला जा रहा है. कचरा निस्तारण की प्रक्रिया नगर पालिका के अनुसार, कचरा डानकुनी झील के पास स्थित नगर पालिका की अपनी जमीन पर डंप किया जाता है. वहां ‘निर्मल बंधु’ नामक समूह कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित करता है. प्लास्टिक और अन्य अपघटनशील कचरा, वैद्यवाटी के सरकारी कचरा प्रबंधन केंद्र में भेजा जाता है. जैविक कचरा अन्य नगर पालिकाओं की ठोस कचरा निस्तारण परियोजनाओं में भेजा जाता है. इसके अलावा, डानकुनी झील के पास नगरपालिका की अपनी ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना तैयार करने की प्रक्रिया भी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें