नगरपालिका की सेवाओं में लापरवाही का आरोप, 21 पार्षदों पर केस दर्ज, शहरी विकास विभाग ने बोर्ड भंग करने का दिया आदेश
कल्याणी. नगर निगम और शहरी विकास विभाग ने नदिया जिले की चाकदाह नगरपालिका के बोर्ड को भंग कर एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर दिया है. संबंधित विभाग ने कुछ दिन पहले चाकदाह नगरपालिका के 21 पार्षदों पर नागरिक सेवाओं में लापरवाही के आरोप में केस किया था. उसके बाद मंगलवार को बोर्ड भंग करने का आदेश दिया गया और एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर दिया गया है. कल्याणी सबडिविजन के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ अभिजीत सामंत ने कहा कि एक आदेश आया है. श्री सामंत बुधवार से चाकदाह नगरपालिका के एडमिनिस्ट्रेटर का चार्ज संभालेंगे. बंगाल विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी हैं. उससे पहले ही इस फैसले को लेकर बहस शुरू हो गयी है. 17 नवंबर को कई स्थानीय स्कूलों और व्यापारिक संगठनो ने नगरपालिका में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें नागरिक सेवाओं की क्वालिटी को लेकर कई शिकायतें दर्ज करायी गयी थीं. खास तौर पर 21 वार्डों की सड़कों पर जमा कचरे, ड्रेनेज सिस्टम समेत कई मुद्दों का जिक्र करते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी थी. ऐसी शिकायत मिलते ही म्युनिसिपल और अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट हरकत में आ गया. शिकायतों की जांच करने के बाद चाकदाह नगरपालिका के 21 पार्षदों को सात दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. हालांकि, अधिकारी पार्षदों के जवाब से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. इसके बाद, चाकदाह नगरपालिका बोर्ड को भंग करके एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया. कल्याणी सबडिविजन के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ अभिजीत सामंत को अगले छह महीने में नया बोर्ड बनने तक म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी दी गयी है. म्युनिसिपलिटी के वाइस चेयरमैन देबब्रत नाग ने कहा कि बुक फेयर चल रहा है, इसलिए हमें अभी तक इसे देखने का मौका नहीं मिला है, लेकिन हमने घटना के बारे में सुना है. अब हम आम नागरिक और नेता, लोगों के साथ खड़े होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

