बनगांव. तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक राजनीति के बीच बनगांव नगरपालिका में नया विवाद खड़ा हो गया है. पार्टी की ओर से चेयरमैन गोपाल सेठ को पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिये जाने के बावजूद उन्होंने इस्तीफा न देकर उलटा वाइस चेयरपर्सन ज्योत्सना आद्या को ही पद से हटा दिया. ज्योत्सना आद्या, बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या की पत्नी हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस ने गोपाल सेठ को 15 नवंबर तक चेयरमैन पद छोड़ने की समय सीमा दी थी. लेकिन उन्होंने अब तक पार्टी निर्देश का पालन नहीं किया है. इस बीच, मंगलवार को ज्योत्सना आद्या को उनका निष्कासन पत्र थमा दिया गया. पत्र में उल्लेख है कि पश्चिम बंगाल नगरपालिका अधिनियम, 1993 की धारा 21(सी) के तहत, नगरपालिका की राजस्व आय बढ़ाने में लापरवाही और काम से असंतोष के कारण उन्हें वाइस चेयरपर्सन पद से हटाया जा रहा है. ज्योत्सना आद्या ने आरोप लगाया कि गोपाल सेठ पहले भी मेरे खिलाफ साजिश रच चुके हैं. पार्टी अनुशासन के कारण मैं अब तक चुप रही. अब जब पार्टी ने उन्हें पद छोड़ने को कहा है, तो वह मुझ पर ही कार्रवाई कर रहे हैं. दूसरी ओर, गोपाल सेठ ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

