तृणमूल महासचिव बोले- भाजपा शासित राज्यों में हो रहा है बंगाल के धन का इस्तेमाल, विद्यासागर मुद्दे पर भी साधा निशाना
संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को दो लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि रोकने का आरोप लगाया. दरअसल, शाह ने कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए कहा था कि मां दुर्गा से उन्होंने प्रार्थना की है कि 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में नयी सरकार बने, जो बंगाल को फिर से सोनार बांग्ला (स्वर्णिम बंगाल) बना सके. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “सबसे पहले गृह मंत्री यह बतायें कि राज्य को मिलने वाले दो लाख करोड़ रुपये का भुगतान कब करेंगे. अगर वह कहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस झूठ बोल रही है, तो मैं जहां चाहें, तथ्यों और आंकड़ों के साथ बहस करने को तैयार हूं.”भाजपा के ‘सोनार बांग्ला’ नारे पर हमला करते हुए उन्होंने सवाल उठाया, “क्या अमित शाह ने ‘सोनार बिहार’ बनाया? क्या वह सोनार गुजरात, महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश बना पाये? वह इन सभी भाजपा शासित राज्यों में हमारे धन का इस्तेमाल कर रहे हैं.” कोलकाता में भारी बारिश और जलभराव पर उठे सवालों के बीच बनर्जी ने राज्य सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा, “अगर चार घंटे में 300 मिलीमीटर बारिश हो जाये, तो कोई भी शहर ठप हो सकता है. लेकिन अब देखिए, शाह खुद एक जगह से दूसरी जगह कैसे जा रहे हैं? यही बताता है कि स्थिति नियंत्रण में है.”
अमित शाह ने अपने संबोधन में समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर का उल्लेख किया था. इस पर तृणमूल सांसद ने 2019 की घटना याद दिलाते हुए कहा, “छह साल पहले शाह के रोड शो के दौरान विद्यासागर कॉलेज में मूर्ति तोड़ी गयी थी. बाहरी लोगों ने उस दिन कोलकाता को हिंसा का अखाड़ा बना दिया था. अब उन्हीं विद्यासागर को याद कर शाह पाप धोने की कोशिश कर रहे हैं. अगर उनमें जरा भी शर्म होती तो मूर्ति के सामने खड़े होकर माफी मांगते.” बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर भारतीय संस्कृति थोपने की कोशिश के तहत ही यह तोड़फोड़ करायी गयी थी, लेकिन बंगाल की जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया. इस मौके पर अभिषेक बनर्जी ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की जयंती पर महानगर स्थित विद्यासागर कॉलेज जाकर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये और उन्हें श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

