कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य वित्तीय सलाहकार और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाये गये नये टैरिफ ने भारतीय व्यवसायों को अनिश्चितता में धकेल दिया है. सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में डॉ मित्रा ने चेतावनी दी कि अमेरिका की हालिया कार्रवाइयों से भारत के अरबों डॉलर के निर्यात को खतरा है. उन्होंने तर्क दिया कि भारतीय कंपनियां निर्यात के समय सोचे-समझे जोखिम उठा कर काम करती हैं, लेकिन अब रणनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका को करीब 86.5 अरब डॉलर का होने वाला निर्यात, वाशिंगटन द्वारा उठाये गये कई एकतरफा कदमों के बाद खतरे में है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने अमेरिका को निर्यात की जाने वालीं ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना का संकेत दिया है. अगर ऐसा होता है, तो यह फैसला भारत से निर्यात करने वाली बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियों को प्रभावित करेगा. डॉ मित्रा ने लिखा : अब राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर, (अमेरिकी) कमांडर-इन-चीफ ने फार्मा, ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अपनी मंशा जाहिर कर दी है. उन्होंने दावा किया कि फाइजर ने अमेरिकी सरकार के एक पोर्टल के जरिये रियायती दवाओं की पेशकश करके जवाब दिया है, जिसे उन्होंने इस बात का सबूत बताया कि ये शुल्क कितने विनाशकारी हो सकते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा स्थिति से निबटने के तरीके की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अभी भी योजनाओं पर चर्चा कर रही है और नियमों का मसौदा तैयार कर रही है, जबकि रणनीतिक नेतृत्व प्रदान करने में विफल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

