10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से खेलना बंद करे केंद्र सरकार : सिद्दिकुल्ला

वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में गुरुवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से महानगर में रैली का आयोजन किया गया.

वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने महानगर में निकाली रैली

संवाददाता, कोलकातावक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में गुरुवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से महानगर में रैली का आयोजन किया गया. मौके पर केंद्र सरकार के वक्फ बिल के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सिद्दिकुल्ला चौधरी ने सरकार को धमकाते हुए कहा कि सरकार आग से खेलना बंद करे. उन्होंने कहा कि ये लोग मुस्लिमों के हक को छीनना चाहते हैं और वक्फ बोर्ड को छीनकर खाना चाहते हैं. आग से खेलना बंद करें. हम पुरजोर तरीके से इस बिल का विरोध करते हैं. वे मुल्क का बंटवारा करना चाहते हैं. इस बिल के खिलाफ हमलोग एक होकर लड़ेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले सिद्दिकुल्ला चौधरी के एक बयान से वक्फ संपत्तियों को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया था. मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने राजभवन को वक्फ संपत्ति होने का भी दावा किया. तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष को ही नहीं है सम्मेलन की जानकारीवहीं, तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल की ओर से आगामी शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसे लेकर पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष ने कहा कि उनको इस सम्मेलन के बारे में कोई जानकारी नहीं. गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में सिद्दिकुल्ला चौधरी ने कहा कि यह समावेश किसने बुलाया है, यह उन्हें नहीं पता. उन्हें इसमें शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने कह दिया है कि वह इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने बताया कि सेल के एक अन्य नेता ने उनसे मुलाकात कर बताया कि पार्टी की ओर से यह सम्मेलन बुलाया गया है. इस पर उन्होंने सम्मेलन आयोजित करने के लिए कह दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कार्यक्रम आयोजित करना चाहती है, तो करे, उनकी पार्टी से कोई लड़ाई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें