23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठगों के खिलाफ सीबीआइ का उत्तर बंगाल में अभियान

अभियान बालुरघाट ब्लॉक के बदलपुर गांव, पतिराम व खानपुर इलाकों में चलाया गया.

कोलकाता.साइबर क्राइम मामलों और डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोहों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अभियान ‘ऑपरेशन चक्र-V’ के तहत उत्तर बंगाल में भी छापेमारी की गयी है. अभियान बालुरघाट ब्लॉक के बदलपुर गांव, पतिराम व खानपुर इलाकों में चलाया गया. अभियान के दौरान सीबीआइ अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी थे. छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण भी जब्त किये गये हैं. बताया जा रहा है कि बदलपुर गांव में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दो भाइयों बिट्टू दास व मिंटू दास के ठिकाने पर छापेमारी की. हालांकि, दोनों के घर पर ताला लगा हुआ था. ताला तोड़कर घर में करीब चार घंटे तक तलाशी ली गयी. वहां से एक मोबाइल फोन व कुछ दस्तावेज भी जब्त किये जाने की बात सामने आयी है. बिट्टू की साइबर क्राइम के एक मामले में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है. गौरतलब है कि गत शनिवार को सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल समेत आठ राज्यों असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी. इनमें विभिन्न टेलीकॉम ऑपरेटरों के पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) एजेंटों के 38 परिसर शामिल रहे. बंगाल में कोलकाता, उत्तर 24 परगना व नदिया में भी अभियान चलाया गया था. सीबीआइ के अभियान में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज, हार्ड डिस्क, सिम कार्ड, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, केवाइसी दस्तावेजों की प्रतियां जैसे कई आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख जब्त किये हैं. आरोप है कि पीओएस एजेंट साइबर अपराधियों को टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से सिम कार्ड मुहैया करने में शामिल थे, जिनका इस्तेमाल बाद में डिजिटल गिरफ्तारी, धोखाधड़ी, फर्जी विज्ञापन, निवेश धोखाधड़ी और यूपीआइ धोखाधड़ी जैसी अवैध गतिविधियों में किया गया. उक्त मामले की जांच जारी है. सीबीआइ इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel