बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के पानीहाटी स्थित मृतका के घर सोमवार को सीबीआइ की टीम पहुंची. उन्होंने मृतका के माता-पिता का बयान दर्ज किया. फिर करीब 3.45 बजे सीबीआइ के फॉरेंसिक अधिकारी भी पीड़िता के घर पहुंचे.सूत्रों के मुताबिक, पता चला है कि मृतका के मोबाइल फोन की जांच से कई नाम मिले हैं. खबर है कि उनके साथ हुई लंबी बातचीत का नमूना भी मिला है. इतना ही नहीं पीड़िता का एक लैपटॉप भी बरामद किया गया. मोबाइल और लैपटॉप के जरिये कुछ जानकारी उनके हाथ लगी है. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इससे जांच में कितनी मदद मिलेगी. मृतका के माता-पिता से सोमवार को अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की. बता दें कि इससे पहले मृतका की एक डायरी कलकत्ता पुलिस को मिली थी. मृतका के परिवार सूत्रों के मुताबिक, वह हर दिन एक डायरी लिखती थी. उसने मौत से पहले एक डायरी भी लिखी थी. इसे सीबीआइ ने जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है