कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की ओर से शुक्रवार को महानगर स्थित अदालत में छठी स्टेटस रिपोर्ट जमा की गयी. रिपोर्ट में बताया गया कि इस मामले में छह नये गवाहों से पूछताछ की गयी. हालांकि, पीड़िता के परिवार और उनके वकील ने कई सवाल उठाये हैं, जिससे मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है. पीड़ित परिवार और उनके वकील ने कहा कि घटनास्थल पर सीबीआइ अधिकारियों के पहुंचने से पहले कुछ प्रमाण हटा दिये जाने व मामले को दबाने की कोशिश के आरोप लग चुके हैं. परिवार जानना चाहता है कि एमएसवीपी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, जिन्होंने हत्या को आत्महत्या बताने का दावा किया. पीड़िता के परिवार ने यह भी सवाल किया कि घटना के बाद शव को किसने सबसे पहले देखा. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो लोगों ने दावा किया कि उन्होंने देखा. लेकिन सही सत्यापन अभी बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

