रविवार देर रात सिटोंग में हुआ हादसा
कोलकाता. उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिटोंग में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक पंचायत सदस्य समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना रात करीब 11:30 बजे सिटोंग-लटपंचर-बागोरा रोड के माना इलाके में हुई. सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे हादसे के निशान देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और खाई से शवों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान ब्रिगेन भुजेल, रूपेन खवास और रमेश गुरुंग के रूप में हुई है. ब्रिगेन भुजेल सिटोंग-1 ग्राम पंचायत के सदस्य थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क लंबे समय से अत्यंत खराब स्थिति में है और मरम्मत न होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार के लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली इस सड़क के रखरखाव में गंभीर लापरवाही बरती गयी है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कार को खाई से निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गयी. ज्ञात हो कि इसी साल अक्तूबर में भी उत्तर बंगाल में एक बड़ा हादसा हुआ था, जब मिरिक जाते समय एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था. उस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि 15 लोग घायल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

