9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल सहित छह राज्यों में सीबीआइ की छापेमारी

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में ऑपरेशन चक्र-5 के तहत छापेमारी की. यह कार्रवाई डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी मामले से जुड़ी है.

कोलकाता.

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में ऑपरेशन चक्र-5 के तहत छापेमारी की. यह कार्रवाई डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी मामले से जुड़ी है. इस दौरान सीबीआइ की टीमों ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और केरल में करीब 40 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे. सीबीआइ ने बताया कि यह मामला उन डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी से संबंधित है, जिनकी शिकायतें गृह मंत्रालय के एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करायी गयी थी. नौ पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर सीबीआइ ने एक विस्तृत एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान सीबीआइ ने ठगों द्वारा इस्तेमाल किये गये म्यूल बैंक खातों और टेलीकॉम चैनलों की गहराई से जांच की. इस प्रक्रिया में लगभग 40 लोगों की पहचान हुई, जो संगठित साइबर अपराध गिरोह का हिस्सा थे.

देश-विदेश में जाल फैला रहा गिरोह

यह गिरोह देश और विदेश से मिलकर डिजिटल गिरफ्तारी का जाल फैला रहा था. सीबीआइ ने छापों के दौरान डिजिटल उपकरण, केवाइसी दस्तावेज, सिम कार्ड और व्हाट्सऐप चैट रिकॉर्ड जब्त किये हैं. इन सबकी जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel