दमदम. उत्तर 24 परगना में बिराटी स्टेशन से सटे जदूबाबू बाजार में मंगलवार तड़के लगी भीषण आग में 200 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. सैकड़ों व्यवसायी असहाय हो गये हैं. जहां साल के आखिरी कुछ दिनों में जब लोग नये साल के आगमन को लेकर त्योहारों के मूड में होते हैं. ऐसे समय में कई व्यापारी चिंता में डूब गये. दुकानों के साथ जैसे उनके सपने भी जलकर राख हो गये. आग बुझने के बाद मंगलवार सुबह से ही जले राख की ढेर में व्यवसायी रोते हुए अपने सामान व बचे अवशेष में अपनी जमापूंजी तलाशते दिखे क्योंकि कई व्यवसायियों की दुकानों में सामान के अलावा कैश भी था. अपनी दुकानों को जलकर खाक होते देखे व्यवसायियों का दर्द छलक उठा. व्यवसायियों ने कहा कि सब कुछ जल गया. नये साल में बहुत उम्मीद लगाये थे. लेकिन सब कुछ खत्म हो गया. यहां सब जलकर श्मशान हो गया. अब प्रशासन से ही उम्मीद है, बिना सरकारी आर्थिक मदद से अब खड़ा संभव नहीं है. एक पीड़ित किराना दुकानदार ने कहा कि कुछ भी नहीं बचा. सब इस आग में जल गया. वहीं, एक अन्य व्यवसायी नूपुर चक्रवर्ती ने कहा कि किसी ने उन्हें फोन किया. कहा जल्दी आओ, सब कुछ जल गया है. मेरी इलेक्ट्रिक की दुकान थी. सब जल गया. कुछ नहीं बचा. मालूम हो कि 2001 में भी जदूबाबू बाजार में भयानक आग लगी थी. लगभग दो दशक बाद इस बाजार में फिर से आग लगने से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

