कोलकाता से भागने के पहले धर्मतला इलाके से पकड़े गये दोनों आरोपी कोलकाता. तपसिया थानांतर्गत गोबरा इलाके में चंदा की मांग को लेकर एक दुकानदार से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम दीपक दे उर्फ चीना बाबू और रोबिन उर्फ विशाल हैं. तपसिया थाने की पुलिस ने दोनों को धर्मतला बस स्टैंड से गिरफ्तार किया, जब वे कोलकाता छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गोबरा इलाके में एक स्थानीय क्लब के सदस्यों ने दुकानदार अमित सरकार से चंदे के तौर पर बड़ी रकम की मांग की. जब दुकानदार ने रुपये देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. घटना को लेकर दुकानदार ने तपसिया थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ कर इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

