9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले में 800 करोड़ का हुआ व्यवसाय : मंत्री

श्रावणी मेले के सफल समापन के बाद मंगलवार को हुगली जिले में ''''निर्मल श्रावणी मेला'''' कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

80 लाख श्रद्धालु पहुंचे मेले में

प्रतिनिधि, हुगली

श्रावणी मेले के सफल समापन के बाद मंगलवार को हुगली जिले में ””””””””निर्मल श्रावणी मेला”””””””” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री बेचाराम मन्ना ने झाड़ू लेकर मेले के प्रांगण की सफाई की. यह कार्यक्रम हुगली जिला प्रशासन के तहत 13 ग्राम पंचायतों और बैद्यबाटी और तारकेश्वर नगरपालिकाओं की पहल पर आयोजित किया गया था. इस दौरान बैद्यबाटी से लेकर तारकेश्वर तक 40 किलोमीटर के मेले के मार्ग को कचरा मुक्त किया गया.

समारोह में जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, सांसद मिताली बाग, एडीएम (जी) तरुण भट्टाचार्य, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास, जिला परिषद के सचिव मृणाल कांति गुईन, बीडीओ हरिपाल पारमिता घोष, हुगली जिला परिषद के बिजली विभाग के कर्माध्यक्ष निखिल कुमार पात्र, स्वास्थ्य विभाग के कर्माध्यक्ष देवी प्रसाद रक्षित, हरिपाल विधानसभा की विधायक डॉ करबी मन्ना, तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिंह राय, एसडीआइसीओ स्वर्णाली दास और पंचायत समिति के विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

इस अवसर पर मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि पांच सप्ताह चले श्रावणी मेले के दौरान करीब 800 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ. 80 लाख श्रद्धालु मेले में शामिल हुए, जिनमें से करीब 45 लाख कांवड़िये थे. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 25 एंबुलेंस की सेवा ली गयी और लगभग 500 स्वयंसेवी संस्थाओं ने निशुल्क सेवाएं प्रदान कीं. उन्होंने विशेष रूप से हरिपाल की विश्वनाथ सेवा समिति, बाहिरखंड की नंद कुटी, तारकेश्वर स्थित श्री हनुमान प्रसाद, नटराज सेवा संघ और सिंगूर की श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी की सेवा की प्रशंसा की.

इस अवसर पर जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मेला आयोजन में रुचि लेने और 13 विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के कदम की सराहना की. उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने इस बार विशेष ध्यान दिया था. जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा ने मंत्री बेचाराम मन्ना और डीएम मुक्ता आर्य को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

मंत्री बेचाराम मन्ना के नेतृत्व में आयोजित इस सफाई अभियान ने श्रद्धालुओं में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर चित्रांकन सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. उनके सफल प्रत्याशियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें