घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, 17 की हालत गंभीर हावड़ा. आमता थाना क्षेत्र के आमता–रानीहाटी मोड़ पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में करीब 30 यात्री घायल हुए, जिनमें 17 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही आमता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आमता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया. अधिकांश यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है. बस हावड़ा से झिकिरा जा रही थी. झिकिरा पहुंचने से पहले आमता–रानीहाटी मोड़ के पास बस की सामने से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है कि घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण चालक दोनों वाहन नहीं देख पाये और तेज रफ्तार होने की वजह से यह टक्कर हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दोनों चालकों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की रात भी उलबेड़िया-आमता स्टेट हाईवे पर बाइक रेस के दौरान एक हादसे में दो किशोरों की मौत हो गयी थी. आगे निकलने की होड़ में उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

