संवाददाता, कोलकाता.
भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ और पुलिस ने मालदा जिले के सीमा क्षेत्रों से अलग-अलग छापों में लगभग 10 करोड़ रुपये कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की. साथ ही 10 हजार रुपये से अधिक की नकली भारतीय मुद्रा भी जब्त करते हुए दो संदिग्धों को पकड़ा.
सूत्रों के अनुसार, मेहदीपुर अंतरराष्ट्रीय भूमि बंदरगाह पर गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद रज्जोवान को रोका. उसके पास लगभग 20 हजार रुपये की नकली भारतीय मुद्रा मिली. रज्जोवान बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज जिले के खारियाल गांव का निवासी है और वैध पासपोर्ट व वीजा पर भारत आया था. पूछताछ में उसने दावा किया कि सोनामस्जिद पनामा पोर्ट पर बांग्लादेशी टाका बदलवाते समय उसे अनजाने में नकली भारतीय नोट मिल गये. इसके बाद उसे अंग्रेजी बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया गया. एक अन्य अभियान में, कालियाचक पुलिस ने मोजामपुर सीमा क्षेत्र में तलाशी के दौरान 4.400 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी बाजार कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक बतायी गयी है. चार पॉलीपैकेट में बंद यह माल सुखचंद शेख के घर के पास से मिला, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. मामला दर्ज कर लिया गया है.
मालदा के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि सीमा पार से नशीली सामग्री की तस्करी की सूचना मिलने पर अचानक छापेमारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

