कोलकाता
. राज्य के पूर्व मंत्री व तृणमूल विधायक परेश अधिकारी और उनकी बेटी अंकिता अधिकारी ने गुरुवार को स्कूल सेवा आयोग ( एसएससी) नियुक्ति घोटाले में कलकत्ता उच्च न्यायालय से स्वयं को बरी करने की अपील की. उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया है कि उनका इस मामले में कोई संबंध नहीं है, वह पूरी तरह निर्दोष हैं. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद 2016 की एसएससी नियुक्ति की पूरी पैनल को रद्द कर दिया था. इससे करीब 26 हजार अभ्यर्थियों की नौकरी चली गयी थी. न्यायालय के आदेश के बाद जारी अयोग्य की सूची में अंकिता अधिकारी का नाम भी शामिल था. गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में दोनों ने अलीपुर की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया था. कक्षा 11 और 12 के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कथित धांधली को लेकर मामला दर्ज है. आत्मसमर्पण के बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. अब पिता-पुत्री ने इस मामले से बरी करने काे लेकर अदालत में याचिका दायर की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

