संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए विशेष कदम उठाये हैं. भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे उन गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जहां अभी भी कंटीले तार नहीं लगे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक चिन्मय मित्तल ने बताया कि सीमा और आसपास के गांवों में आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कैमरों की लोकेशन सार्वजनिक नहीं की है. दक्षिण दिनाजपुर जिला लगभग 250 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा से घिरा है, जिसमें से लगभग 20 से 30 किलोमीटर का क्षेत्र अभी भी खुला है.
अतीत में इस खुले क्षेत्र से घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों की कई घटनाएं हो चुकी हैं. अपराधी बालुरघाट और कोलकाता जैसे इलाकों में अपराध करने के लिए इन्हीं सीमावर्ती इलाकों का इस्तेमाल करते हैं. बताया गया है कि हिली ब्लॉक के सीमावर्ती गांवों जैसे हरिपुकुर, मथुरापुर, चकगोपला, उजाल आदि को सीसीटीवी निगरानी में लाया गया है. यह कार्य बीएसएफ और जिला पुलिस के समन्वय से किया जा रहा है. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों पर ड्रोन और कैमरों से निगरानी की जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल बालुरघाट, गंगारामपुर और बुनियादपुर में मोटरसाइकिल से गश्त कर रही है. इसे ‘विजयी दल’ नाम दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

