23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1.29 करोड़ का सोना किया गया बरामद, एक गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी के जवानों ने बड़ी तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी है. सीमा चौकी तराली-एक पर खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी कार्रवाई में जवानों ने एक तस्कर को रंगेहाथ पकड़ लिया.

कोलकाता.

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी के जवानों ने बड़ी तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी है. सीमा चौकी तराली-एक पर खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी कार्रवाई में जवानों ने एक तस्कर को रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके कब्जे से सोने के 20 बिस्कुट बरामद हुए, जिनका वजन 1.11 किलोग्राम है. इनकी कीमत लगभग 1.29 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत शुक्रवार को तराली-एक सीमा चौकी क्षेत्र में मुखबिरों ने सोने की तस्करी की आशंका जतायी थी. सूचना मिलते ही सभी संभावित मार्गों व संवेदनशील स्थानों पर निगरानी और बढ़ा दी गयी. इस बीच, बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा और उसके कब्जे से सोने के बिस्कुट बरामद किये गये.

प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने सोना सीमा पार से लाये जाने की बात कबूल की. मामले की गहन जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है. पकड़े गये तस्कर को सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel