23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल कार्यकर्ता को पिता बता अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद के सूती इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है, जिसपर आरोप है कि वह इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शाहेदुल शेख को अपना पिता बता कर अवैध रूप से देश में रह रहा था.

कोलकाता.

मुर्शिदाबाद के सूती इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है, जिसपर आरोप है कि वह इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शाहेदुल शेख को अपना पिता बता कर अवैध रूप से देश में रह रहा था. आरोपी का नाम मोहम्मद बाबू है, जो बांग्लादेश के राजशाही के श्रीरामपुर गांव का निवासी है. बाबू पर यह भी आरोप है कि उसने अवैध तरीके से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज भी बनवा लिये थे. बीएसएफ को मुखबिरों से उसके बारे में पता चला और उसे पकड़ा गया, जिसके बाद उसे स्थानीय पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया. उसका समय-समय पर अवैध तरीके से बांग्लादेश आने-जाने का रिकॉर्ड भी रहा है. उक्त जिले के रानीतला थाना क्षेत्र से सीमा पर तस्करी के प्रयास के दौरान दो और बांग्लादेशियों को भी बीएसएफ ने पकड़ा. बीएसएफ ने दोनों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद कौसर अली और मोहम्मद शहाबुल इस्लाम बताये हैं. ये दोनों भी राजशाही के निवासी बताये गये हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

मामले पर जिला तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी किसी भी प्रकार के अनाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि आरोप सत्य पाये जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई होगी.

दो बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत तीन गिरफ्तार

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के जवानों ने बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने के दौरान दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा. घुसपैठ में उनकी मदद करने वाला भारतीय दलाल को भी गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम राजीव राय (29) है. आरोपी उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज थाना क्षेत्र के कालुहार गांव का निवासी है. बीएसएफ ने तीनों को कालियागंज थाने के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel