19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगेगा बूम बैरियर

स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब बूम बैरियर लगाने की तैयारी चल रही है.

संवाददाता, कोलकाता.

स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब बूम बैरियर लगाने की तैयारी चल रही है. जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्टर को सबसे पहले अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है. यात्रियों और वाहनों की तादाद बढ़ने से पार्किंग की अव्यवस्था का खामियाजा स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा था. अब तो त्योहारों या फिर छुट्टियों के अवसर पर स्टेशनों पर भारी भीड़ रहती है. ऐसे में रेलवे अब स्टेशन में अवैध प्रवेश पर लगाम लगाने की योजना पर काम कर रहा है. योजना के सफल रहने पर देश को चुनिंदा स्टेशनों पर बूम बैरियर लगाने की योजना है.

रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, यदि किसी स्टेशन पर प्रतिदिन 15,000 से अधिक यात्री आते हैं तो वहां ””””””””बूम बैरियर”””””””” लगाया जाएगा. देश के 39 प्रमुख स्टेशनों का चयन पहले ही कर लिया गया है. जिसमें हावड़ा और सियालदह भी शामिल हैं. फिलहाल पंजाब में अंबाला मंडल के मोहाली, चंडीगढ़ और अंबाला स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ””””””””बूम बैरियर”””””””” लगाने का काम शुरू हो गया है. भीड़ से बचने के लिए रेलवे के इस निर्णय को विश्वस्तरीय और अमृत भारत परियोजनाओं में शामिल करते हुए रेलवे काम शुरू कर रहा है. ये ””””””””बूम बैरियर”””””””” उन स्टेशनों पर लगाए जाएंगे जहां प्रतिदिन 15,000 यात्री आते हैं. यात्रियों के टिकट पर ””””””””क्यूआर”””””””” कोड होगा. इसके जरिए केवल यात्री ही स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel