कोलकाता. घर के कमरे में चाचा-भतीजे का शव बरामद होने से इलाके में कुछ देर तक लोग आतंकित हो उठे. घटना शुक्रवार शाम उत्तर कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र के पाताल डांगा स्ट्रीट की है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि चाचा-भतीजे ने जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि मृत चाचा का नाम पलाश बसु (70) था, जबकि मृत भतीजे का नाम बाबू बसु (51) बताया गया है. पता चला है कि परिवार के सदस्य फोन पर दोनों से संपर्क नहीं पा रहे थे. इसके बाद परिवार के सदस्यों और इलाके के निवासियों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो चाचा-भतीजे को घर के अंदर अचेत पड़ा पाया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.शुरुआती जांच में पता चला भतीजा बाबू नगरपालिका में काम करता था. पुलिस के मुताबिक उस पर करीब पांच लाख रुपये का कर्ज था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उन्होंने इतने रुपये कर्ज क्यों लिये. प्रथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्ज की रकम न चुका पाने के कारण ही दोनों ने यह कदम उठाया होगा.
पुलिस दोनों के मोबाइल की जांच और उनके परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या से जुड़े कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

