7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल कांग्रेस के पार्षद ने नगरपालिका बोर्ड पर विकास कार्य रोकने का लगाया आरोप

उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर सात के तृणमूल पार्षद ने वर्तमान नगरपालिका बोर्ड पर विकास कार्यों को ठप करने का आरोप लगाया है.

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर सात के तृणमूल पार्षद ने वर्तमान नगरपालिका बोर्ड पर विकास कार्यों को ठप करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को जनता दरबार में पार्षद देवप्रसाद सरकार ने कहा कि वर्तमान बोर्ड में उनके वार्ड में भी विकास कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है, जबकि पिछले बोर्ड में बेहतर काम हुआ था. उन्होंने कहा कि पहले नगरपालिका के वार्डों में विकास कार्य सुचारू रूप से चलते थे, लेकिन वर्तमान बोर्ड के अधीन काम करने में कठिनाई हो रही है. देवप्रसाद सरकार, जो पिछले बोर्ड में सीआइसी थे, ने अपने वार्ड में कई विकास कार्य अटके होने पर अफसोस जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में जल निकासी की समस्या, रास्तों और सड़कों की मरम्मत जैसे कई काम ठीक से नहीं किये गये हैं. इस बारे में नगरपालिका को सूचित करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है. वहीं, नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देव ज्योति घोष ने पार्षद के आरोपों को उनका निजी विचार बताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह पार्षद के साथ बैठक कर इलाके की जनहित समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel