कोलकाता. ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन कॉरिडोर के मेट्रो यात्रियों के लिए मेट्रो ने एक अच्छी खबर दी है. यात्रियों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेलवे ने लगातार चार रविवारों ( 4, 11, 18, 25 जनवरी) को स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. उक्त निर्धारित दिनों में ब्लू लाइन में 130 मेट्रो सेवा की बजाय 160 और ग्रीन लाइन में 108 मेट्रो की बजाय 124 मेट्रो चलेगी. उक्त निर्धारित दिनों में ब्लू लाइन में दोपहर 3.20 बजे से रात 7.20 बजे तक आठ मिनट के अंतराल पर सेवाएं उपलब्ध होंगी. ग्रीन लाइन में इन रविवारों को शाम चार बजे से रात 8.30 बजे तक 10 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध होंगी. इन रविवारों को येलो लाइन पर सामान्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जबकि हमेशा की तरह ऑरेंज लाइन और पर्पल लाइन में कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी.
ब्लू लाइन : इस दौरान ब्लू लाइन में दक्षिणेश्वर स्टेशन से शहीद खुदीराम, शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर और नोआपाड़ा से शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन के लिए पहली मेट्रो सुबह नौ बजे रवाना होगी, जबकि दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम की लिए आखिरी सर्विस रात 9.33 बजे रवाना होगी.इसी तरह से शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के लिए अंतिम मेट्रो रात 9.30 बजे की बजाय रात 9.33 बजे और शहीद खुदीराम से दमदम मेट्रो स्टेशन के लिए अंतिम मेट्रो रात 9.43 के बजाय रात 9.44 बजे रवाना होगी.
ग्रीन लाइन : ग्रीन लाइन लाइन की बात करें तो सॉल्ट लेक सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान के लिए पहली मेट्रो सुबह 9.02 बजे रवाना होगी. हावड़ा मैदान से सॉल्ट लेक सेक्टर पांच और सिटी सेंटर से हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन के लिए पहली सर्विस सुबह 9 बजे रवाना होगी. इसी तरह से सॉल्टलेक सेक्टर-5 से हावड़ा मैदान और हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन के लिए आखिरी मेट्रो सर्विस रात 9.55 बजे रवाना होगी, जबकि हावड़ा मैदान से सेंट्रल पार्क के लिए आखिरी मेट्रो रात 10.05 बजे रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

