हावड़ा. शालीमार स्टेशन के पास एक मंदिर में बैठकर गणना पत्र बांटने का विरोध करने पर भाजपा नेता ललित मेहता की पिटायी कर दी गयी. हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के बीएलए पर है. हालांकि दक्षिण हावड़ा के तृणमूल नेता सैकत चौधरी ने इसे गलत बताया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण हावड़ा विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 286 की बीएलओ सुमिता मंडल सिंह शिवपुर आइसीडीएस केंद्र की कर्मचारी हैं. रविवार दोपहर को वह कथित तौर पर शालीमार स्टेशन के पास एक दुर्गा मंदिर में बैठकर गणना पत्र वितरित कर रही थीं. उस समय तृणमूल के बीएलए और अन्य कार्यकर्ता उनकी सहायता कर रहे थे. हावड़ा जिला भाजपा की कार्यकारी समिति के सदस्य ललित मेहता ने इसका विरोध किया और अपने मोबाइल फोन से तस्वीर लेने की कोशिश की. यहीं से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता की पिटाई कर दी. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पीड़ित भाजपा नेता ने घटना की शिकायत बी गार्डेन थाने में दर्ज करायी है.
वहीं, बीएलओ ने बताया कि वह मंदिर से किसी को फाॅर्म नहीं दे रही थीं, बल्कि वह कई जगहों पर फाॅर्म देकर यहां बैठी थीं और बचे फाॅर्म को समेट रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

