22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक के नाम पर भाजपा का ‘लापता’ पोस्टर

उत्तरपाड़ा विधानसभा के कोन्नगर के नवग्राम इलाके में विभिन्न स्थानों पर दीवारों पर पोस्टर चिपकाये गये हैं.

प्रतिनिधि, हुगली

उत्तरपाड़ा विधानसभा के कोन्नगर के नवग्राम इलाके में विभिन्न स्थानों पर दीवारों पर पोस्टर चिपकाये गये हैं. पोस्टरों पर लिखा है. सड़कें हो रहीं खराब, विधायक मेरे लापता हैं. एक अन्य पोस्टर पर लिखा गया, विधायक तुम कहां हो, कब सुनोगे जनता की व्यथा? दरअसल, उत्तरपाड़ा के तृणमूल विधायक कंचन मल्लिक को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह व्यंग्यात्मक अभियान शुरू किया है. पोस्टरों में लिखा है कि विधायक को ढूंढ़ा जा रहा है, यदि मिलें तो कृपया बतायें. भाजपा के नाम से यह पोस्टर लगाये गये हैं.

स्थानीय भाजपा नेताओं का आरोप है कि चुनाव के बाद से विधायक क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहे हैं. जनता की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है. तृणमूल दावा करती है कि विकास हो रहा है, लेकिन सड़कों की हालत बदतर है. पूजा के समय मरम्मत होती है, और कुछ ही दिनों में फिर सड़कें उखड़ जाती हैं. नवग्राम, कानाईपुर और रघुनाथपुर तीनों जगहों की स्थिति एक जैसी है. स्थानीय लोग भी अब यही कह रहे हैं कि विधायक किसी काम में नजर नहीं आते हैं. तृणमूल नेता पिनाकी बंद्योपाध्याय ने जवाब में कहा कि विधायक के कोष से ही नवग्राम की सड़कें बनी हैं. अगर भाजपा वालों को दिखाई नहीं देता है, तो हम क्या कर सकते हैं? विधायक आयें या न आयें, यह उनका निजी मामला है. उनके कई अन्य काम हैं. भाजपा वाले तो प्रवासी पक्षियों की तरह हैं, चुनाव आते ही नजर आते हैं और तरह-तरह के आरोप लगाते हैं. यह सब राजनीति के लिए किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उत्तरपाड़ा के विभिन्न इलाकों में ‘समाधान शिविर’ आयोजित किये गये थे. वहां भी विधायक कंचन मल्लिक की अनुपस्थिति को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी देखी गयी थी. पार्टी के एक पार्षद ने यहां तक कहा था कि विधायक फिल्मों में तो दिखाई देते हैं, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं दिखाई देते हैं. इस पर विधायक कंचन मल्लिक ने सफाई दी थी, अगर कोई मुझे देखकर भी नहीं देखना चाहता, तो मैं क्या कर सकता हूं. मैं इलाके में आता हूं.

अपने कार्यालय में बैठता हूं और जरूरी काम करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel