संवाददाता, बैरकपुर
बारुईपुर में कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों द्वारा राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ करने और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के खिलाफ गुरुवार को भाजपा ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया. उत्तर 24 परगना जिले में भी विभिन्न जगहों पर भाजपा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
बैरकपुर, विधाननगर, बरानगर, दत्तपुकुर समेत जिले में जगह-जगह प्रदर्शन किया गया. बैरकपुर में बैरकपुर रेलवे स्टेशन के सामने एसएन बनर्जी रोड व घोषपाड़ा रोड पर बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा ने प्रदर्शन किया. इसके दौरान उनकी पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक हुई. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा समेत भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रदर्शन के कारण करीब एक घंटे तक जाम की समस्या रही. इस दौरान फाल्गुनी पात्रा ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
मौके पर भाजपा नेता व वकील कौस्तुभ बागची समेत अन्य मौजूद थे. इसी तरह से बरानगर में भी विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हुई. विधाननगर में भी भाजपा समर्थकों ने रैली निकाली. समर्थकों ने करुणामयी मोड़ पर सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया. इसी तरह से दत्तपुकुर में भी भाजपा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है