कोलकाता. जादवपुर थाने में दर्ज वित्तीय धोखाधड़ी और धमकी देने के एक मामले में भाजपा नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को पुलिस ने उन्हें अलीपुर एसीजेएम अदालत में पेश किया और राकेश सिंह को 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश मिला. सूत्रों के अनुसार, राकेश सिंह के खिलाफ यह शिकायत इसी साल दर्ज करायी गयी थी. उनके वकील तीर्थंकर रॉय और वरुण कांति सोम ने जमानत के लिए आवेदन किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह मामला राजनीतिक कारणों से दर्ज किया गया है. सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि मामला विशिष्ट आरोपों के आधार पर दर्ज किया गया है. दोनों पक्षों के बयान सुनने के बाद अदालत ने पुलिस हिरासत की अनुमति दी. यह गिरफ्तारी कुछ दिन पहले इंटाली थाने द्वारा कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार होने के बाद हुई है, जब उन्हें सियालदह अदालत ने जेल हिरासत में भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

